नई दिल्ली:–वायुसेना दिवस पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आने की उम्मीद है। इसे लेकर पीएमओ से पत्राचार शुरू हो गया है।समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आना सुनिश्चित हो चुका है। राष्ट्रपति भवन से इस संबंध में पहले ही पत्र आ चुका है। इसमें सीएम योगी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई प्रदेशों के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। आठ अक्टूबर को होने वाला यह दिव्य और भव्य समारोह संगम पर होगा, जिसमें आसमान में वायुवीर पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे,भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकाप्टर आसमान में करतब दिखाएंगे। इसके लिए एयरफोर्स की सूर्यकिरण और सारंग टीम का रिहर्सल एक अक्टूबर से बमरौली एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगा। इस बार वायुसेना दिवस का मुख्य समारोह प्रयागराज में होने जा रहा है। पिछले वर्ष वायुसेना दिवस का मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में हुआ था।
