फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के संबंध में फर्रुखाबाद विकास मंच के द्वारा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी श्री सुभाष प्रजापति को दिया गया जिसमे की मांग की गई की जनपद के लिए बहुत आवश्यक है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से होकर निकले क्योंकि आज जनपद में एक भी एक्सप्रेस वे नहीं है और ना ही कोई फोरलेन सड़क है और तो और यहां तक कि जनपद में अभी तक कोई टूलेन सड़क तक नहीं है ऐसी-तैसी स्थिति में जनपद आसपास के जनपदों से बहुत पिछड़ गया है इसलिए आवश्यक है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से ही होकर निकले जिससे जनपद वासियों को लाभ हो और भविष्य में फर्रुखाबाद का औद्योगिक विकास भी हो.
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि आज जनपद की स्थिति को देखकर बहुत दुख होता है आसपास के जनपद कहां से कहां पहुंच गए और हम लोग विकास के दौड़ में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं अब फर्रुखाबाद का जागरूक युवा एवं जनता विकास चाहती है वह चाहती है कि फर्रुखाबाद का भी विकास अन्य जनपदों की भांति हो इसलिए जनता हम लोगों का पूरा समर्थन कर रही है! समाज सेबक व अधिवक्ता मुईद अफरीदी ने कहा की बड़ा दुर्भाग्य है फर्रुखाबाद बाद ऐतिहासिक और प्राचीन नगर होने के बाद भी विकास के लिए सिसक रहा है कोई भी सुनने वाला नहीं है!
हिंदू महासभा प्रदेश युवा अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि यदि जिले का विकास नहीं हो सकता है तो कम से कम इस जिले को आदिवासी जिला ही घोषित कर दिया जाए जिससे कि हम लोगों को यह तो पता होगा कि हम लोग आदिवासी जैसा जीवन जी रहे हैं!
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के श्री रविकांत तिवारी ने कहा कि जिले के साथ जो भी सौतेलापन किया जा रहा है उससे आम जनता में बहुत आक्रोश है! ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कोमल पांडे; विशाल दुबे , सुनील दिवाकर , पीयूष दुबे,अरविंद सिंह बाथम, अनिल सिंह, मोहित खन्ना ,सुनील मिश्रा, राजा मिश्रा, आलोक मिश्रा उर्फ भूरे ,राजन दीक्षित ,सेवक सिंह राठौड़, राहुल दीक्षित गुड्डा, जेपी सिंह चौहान , रजनीस सिंह, राजीव वर्मा,हेमंत शाक्य , सत्यनारायण, लकी गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, लवी अफरीदी, सौरभ मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे.