प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष को बीएसए द्वारा निलंबित किए जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा

 

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

राष्ट्रनिर्माता शिक्षक को शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में, वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षकों को सम्मानित कर रही थी । वहीं बदायूं की बीएसए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के सम्मानित जिला अध्यक्ष को निलंबित कर रही थी।भृष्टाचार में डूबी बंदायू की बी एस ए को उनके इस कृत्य के लिए निलंबित किया जाए । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव एवं जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल के‌ नेतृत्व में मुख्य मंत्री महोदय को सम्बोधित जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के माध्यम से एक सैकड़ा अध्यापकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुच कर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिला अध्यक्ष को निलंबित कर दिए जाने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बदायूं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक दिवस पर संजीव कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को बिना अनुमति धरना दिए जाने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है । शिक्षक दिवस के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए निलंबन से प्रदेश का पूरा शिक्षक समाज आक्रोशित है। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की कि यदि शीघ्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू को निलंबित नहीं किया गया तो 75 जिलों के लाखों शिक्षक 20सितम्बर23 को बदायूं पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंदायू में अनिश्चित कालीन धरना देगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू की होगी । इस धरने में फर्रुखाबाद जनपद से 500शिक्षक/शिक्षकाएं भाग लेंगी । , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं जनपद में तानाशाही एवं मनमानी कर रही है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जनपद के शिक्षकों पर दबाव बनाकर भय का वातावरण बनाने हेतु जिला अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। 4 सितंबर 2023 को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर शिक्षकों द्वारा अपनी 18 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया था, I संघ की शाखा जनपद बदायूं द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू को लिखित सूचित किया था तथा प्रशासन के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बंदायू को सूचित भी कर दिया था । इसके बाद भी धरना की सूचना न देने का आरोप निराधार है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल,राजेश कुमार, अवनीश चौहान, अवनीश कटियार, मुन्ना लाल यादव, अमित मिश्रा, डाक्टर देवेंद्र यादव, राकेश यादव, निर्देश गंगवार, जितेन्द्र यादव, नीरज सक्सेना, सुशील माथुर, अश्विनी चतुर्वेदी, उपेंद्र गंगवार, विकास गंगवार, अमित सिंह, गौरव कुमार, राजीव राजपूत, अलका, अनुपम सक्सेना,सतेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, श्याम सिंह,सिराज सिद्दीकी,गनेश कुमार,शैलैंद्र सिंह अजय कटियार, विनोद कुमार , अरविन्द यादव, संदीप सिंह,उजैफ पठान, अविनाश सिंह,के पी सिंह, संजीव कुमार सहित सैंकड़ों शिक्षकों उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?