घनी आबादी के पास में शराब ठेका बनने पर ग्रामीणों ने किया भारी विरोध ,महिलाओं का निकलना मुश्किल

कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज

क्षेत्र के गांव कोट पहाड़ी में घनी आबादी के काफी पास में शराब ठेका बनने पर ग्रामीणों ने भारी विरोध किया। भीड़ ने कार्य कर रहे मजदूरो को भगा दिया और काम रुकवा दिया।
क्षेत्र के गांव मऊरशीदाबाद के मोहल्ला कोट पहाड़ी में सामुदायिक शौचालय व आयुष्मान केन्द्र के सामने देशी शराब का ठेका था। ग्रामीणों के मुताबिक अब ठेके का अनुबंध खत्म हो गया। गांव के लालाराम शाक्य का कहना है । जहां पहले शराब ठेका था। वह उनकी जगह पर था। वहां सामुदायिक शौचालय व उपकेन्द्र भी था । लेकिन ग्रामीणो की परेशानी के कारण उन्होंने ठेका संचालक से जगह खाली करा ली और यह ठेके का संचालन दूसरी जगह आबादी के नजदीक हो रहा है, जो गलत है। ग्रामीणों के मुताबिक इसके लिए संचालन कर्ता आबादी के पास खेत की तरफ निर्माण भी करवा रहा है। ठेके के निर्माण की जानकारी पर गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष निर्माण स्थल पर पहुंचे। जहां कार्य रूकवा दिया और कहा कि आबादी के बीच यहां ठेका नहीं बनेगा। उनका तर्क था कि यहां आए दिन विवाद होता है। इसका असर बच्चों पर पड़ता है। शराब पीकर पियक्कड़ अभद्रता करते है। महिलाओं का निकला मुश्किल हो जाता है। इसलिए ठेके को गांव के बाहर बनवाया जाए। विरोध की स्थिति देखकर मजदूर मौके से भाग गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?