भारत विकास परिषद द्वारा हरियाली तीज एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज

भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद द्वारा श्रावण मास में मुख्य पवित्र त्योहार हरियाली तीज एवम् अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम, कादरी गेट स्थित नाथ कुटीर में आयोजित किया। परिषद की परंपरा के अनुरूप सर्वप्रथम शाखा की महिला संयोजिका और पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्वलित कर भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। औपचारिकताओं के पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका अनीता सक्सेना, ज्योति शर्मा, रश्मि शुक्ला एवम् ममता कटियार ने बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से बच्चों के नृत्य , महिलाओं के गेम व गीत इस प्रकार से क्रमवध किए कि कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक हो गया। छोटी बच्ची दिव्या शर्मा ने ” बम बम बोले मस्ती में तू डोल रि ” गीत पर नृत्य किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने ” अब की बरस सावन में आग लगेगी” गीत को बहुत ही लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया कि तालियों की गढ़गढ़ाहट से हाल गूंज गया। गौरांश मिश्रा ने शिव तांडव किया, माही सक्सेना ने ” मेरे बांके बिहारी लाल” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। रिया वर्मा नामक बच्ची ने सावन के गीत ” चूड़ी जो खनके हाथों में, याद पिया की आने लगे भीगी भीगी रातों में” गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। बच्चों के साथ साथ महिलाओं प्रीति वर्मा, अनीता सक्सेना, प्रीति रायजादा, इंद्रा श्रीवास्तव आदि ने मजीरे और पूनम सक्सेना की ढोलक की थाप पर ” सखी री मैने झूला डालो है बागन में ” गीत गाकर हॉल को गुंजायमान कर दिया , प्रस्तुति ऐसी थी कि सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। सभी महिलाओं ने सजना है मुझे सजना के लिए गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर त्योहार का हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाया। इसके साथ ही बच्चों और महिलाओं को बीच बीच में रश्मि और ममता ने सभी को गेम खिलाकर मनोरंजन किया एवम भारती मिश्रा जी के संचालन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।कार्यक्रम के अंत में महिला संयोजिका प्रीति रायजादा ने उपस्थित सभी का आयोजन की सफलता में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में माला सक्सेना , शिप्रा सक्सेना,इंद्रा श्रीवास्तव, प्रीति वर्मा,दीपिका,स्नेहा,पायल भाटिया, बबिता , आशा शुक्ला, मीना परिहार, रश्मि,प्रियंका चतुर्वेदी, जया पुरवार,अनीता सक्सेना , प्रतिज्ञा शुक्ला , मनोरमा गुप्ता,रानी देवी, अनुपम लता पाठक , शोभा अग्रवाल आदि की उपस्थित रही।कार्यक्रम की व्यवस्था सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, वित्त सचिव अमित शर्मा, एवम् अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता ने सभी के सहयोग से की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?