फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय आवास विकास में किया गया। जिसका शुभारंभ अमृतपुर विधायक एवं कायमगंज विधायका डॉ सुरभि ने किया।
जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार ने कहा की “मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का” किसी शायर की यह पंक्तियां रक्तदान करने वालों पर सटीक बैठती हैं।
रक्तदान अभियान में सभी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंकित गुप्ता,मयंक गुप्ता,प्रतीक दुबे, शिवेंद्र सिंह ,सुभाष यादव, सत्यम दुबे ,अर्पित सक्सेना, हिमांशु खटीक ,संतोष श्रीवास्तव ,अभिषेक कटियार ,आयुष तिवारी,प्रमोद सिंह, मनोज कुमार सहित 49 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजयुमो मयंक बुंदेला,अभय प्रताप सिंह,पल्लव सोमवंशी,विक्रांत तिवारी,अंकित तिवारी,अंकित गुप्ता ,हिमांशु खटीक,सत्यम कटियार ,कमल भारद्वाज ,सत्यम दुबे ,संतोष श्रीवास्तव ,रानू दीक्षित,अर्पित सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
