फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अब तक मनोनीत हुए सभी फ्रंटल संगठन के जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह आज से 10 दिन के अंदर-अंदर अपनी बूथ कमेटियां जिलाध्यक्ष द्वारा अनुमोदित करा लें। इसके साथ-साथ सभी ब्लॉक अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों को भी निर्देशित किया है कि वह भी अपनी अपनी बूथ कमेटियां बनाकर 10 दिवस के अंदर-अंदर जिला अध्यक्ष के समस्त प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की बूथ कमेटियां प्रस्तुत करने के उपरांत 3 दिन के अंदर-अंदर वह सभी कमेटियां अनुमोदित कर देंगे और उसके अगले कार्य दिवस पर सभी अनुमोदित कमेटियों के सदस्यों को जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय में बुलाकर माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन और सम्मान करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव द्वारा साझा की गई।
