योगी सरकार में मंत्री पद न मिलने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं किसी मंत्री से कम हूं क्या……

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राबर्ट्सगंज के विवेकानंद प्रेक्षा गृह में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान योगी सरकार में मंत्री पद न मिलने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी मंत्री से कम हूं क्या।

हमसे बड़ा नक्सली कौन-
राजभर ने कहा कि पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ विशेष जातियां उठा रही हैं। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर। मैं आरक्षण से विधायक नहीं हूं। मैं गरीबों के साथ उठता बैठता और उनकी समस्या को जानता हूं।

इतना ही नहीं अपने भाषण में इतना तक कह डाला कि जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है। यह नक्सली बोलते हैं, तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमसे बड़ा नक्सली कौन है। सोनभद्र के विधायक, सासंद कभी जाकर लखनऊ दिल्ली में गरीबों के समस्या को नहीं बताते हैं।

पिछड़ों के दुश्मन नहीं पीएम मोदी-
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन महिला आरक्षण पर जोर नहीं दिया। सपा-बसपा ने भी महिला आरक्षण पर पहल नहीं किया। महिला आरक्षण बिल पास होने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। पीएम मोदी के साहस को हम सलाम करते हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इतने विरोधियों के बीच एकतरफा वोट से महिला आरक्षण पास करवा दिया। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की हम बात करते रहे हैं। 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हुआ है। नरेंद्र मोदी पिछड़ों के दुश्मन नहीं है। अभी तो महिला आरक्षण लागू नहीं हुआ है।

ओमप्रकाश ने सवाल के जवाब में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे जो सीट हमको मिलेगी इस पर हम चुनाव लड़ेंगे। मुस्कुराते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से कहे ना किसी से। उन्होंने कहा कि आगे कहा कि 2024 के चुनाव तक मैं जहां हूं वहीं रहूंगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?