नकली ‘फेबी क्यूक’ बिक्री करते पकड़े जानें के बाद कम्पनी नें व्यापारी के खिलाफ कराईं एफआईआर, गिरफ्तार

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

नकली ‘फेबी क्यूक’ बिक्री करते पकड़े जानें के बाद कम्पनी नें आरोपी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करायी| पुलिस नें आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया|
जनपद नोयडा सेक्टर 20 गौतम बुद्ध नगर के सेमिता लीगल कम्पनी के आईपीआर धर्मेन्द्र नरवरिया ने थाना कादरी गेट में एफआई आर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि शहर के नाला मछरटटा निवासी अनमोल गुप्ता पुत्र गिरीश चन्द्र गुप्ता की दुकान पर धर्मेन्द्र नरवारिया नें थानें के एसएसआई जगदीश वर्मा व फोर्स के साथ छापामारा| जिसमे अनमोल की मन्नीगंज दुकान पर छापामारा तो दुकान के भीतर 372 पीस ‘फेबी क्यूक’के मिले| जिसमे एक पीस का सेम्पल लिया गया| पुलिस नें आरोपी व्यापारी के खिलाफ कोपीराइट एक्ट की धारा 63 व 65 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था| उसे थानें से जमानत दे दी गयी|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?