फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
नकली ‘फेबी क्यूक’ बिक्री करते पकड़े जानें के बाद कम्पनी नें आरोपी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करायी| पुलिस नें आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया|
जनपद नोयडा सेक्टर 20 गौतम बुद्ध नगर के सेमिता लीगल कम्पनी के आईपीआर धर्मेन्द्र नरवरिया ने थाना कादरी गेट में एफआई आर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि शहर के नाला मछरटटा निवासी अनमोल गुप्ता पुत्र गिरीश चन्द्र गुप्ता की दुकान पर धर्मेन्द्र नरवारिया नें थानें के एसएसआई जगदीश वर्मा व फोर्स के साथ छापामारा| जिसमे अनमोल की मन्नीगंज दुकान पर छापामारा तो दुकान के भीतर 372 पीस ‘फेबी क्यूक’के मिले| जिसमे एक पीस का सेम्पल लिया गया| पुलिस नें आरोपी व्यापारी के खिलाफ कोपीराइट एक्ट की धारा 63 व 65 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था| उसे थानें से जमानत दे दी गयी|