भाकियू (भानू गुट) के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकालकर तहसील प्रांगण में किया प्रदर्शन, मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकालकर अमृतपुर तहसील प्रांगण में प्रदर्शन किया गया। और अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई। तथा उन समस्याओं का जन जागरण करने के लिए निर्धारित समय अवधि की भी मांग की गई । भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में जमापुर से लेकर अमृतपुर तहसील तक विशाल ट्रैक्टर मार्च किया गया । जिसमें लगभग 100 ट्रेक्टर मौजूद रहे । शासन के अधिकारियों को तरफ से भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं को किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया गया । छन्नू सिंह प्रधान गुड़गांव ने कहा कि इतना भ्रष्टाचार अभी तक नहीं हुआ जितना सरकार में हो रहा है। ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा किसान बिजली बिल से जूझ रहा है शिक्षा,  चिकित्सा,न्याय व्यवस्था यदि ठीक की जाए तो किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी। गंगा पार क्षेत्र में फैल रहे डेंगू मलेरिया व अन्य रोगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन नें मुद्दा उठाया। जिस पर राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर मोहमद आरिफ सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि हमारे ब्लॉक में पांच सीएससी व एक पीएससी है उन सभी पर 3 तारीख से 9 तारीख तक आयुष्मान मेला लग रहा है। उसमें सभी किसान भाइयों को दवाई मोहिया कराई जा रही है। आरिफ सिद्दीकी राजेपुर ने बताया कि यदि किसी किसान को कोई समस्या होती है तो वह हमें अवगत कराएं तो उस गांव में तुरंत डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी। डाक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया है कि हमारी डॉक्टरों की टीम लगातार गांव गांव जा रही है । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बांध बनाने को लेकर मांग की । जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया उनके एक्शन सर्वे आफ इंडिया के ऑफिस में गए हैं। उनके द्वारा सर्वे करने के लिए उन लोगों से कहा गया है । सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि जल्दी उसका सर्वे किया जाएगा तथा उसके बाद बजट पास होने के बाद बांध का निर्माण कराया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जो सड़के बाढ़ के प्रकोप में क्षतिग्रस्त हो गई है तथा पूर्ण रूप से कट गई है उनकी मरम्मत की जाए जिस पर अमृतपुर उपजिलाधिकारी ने बताया उन सड़कों का एस्टीमेट जमा है। निधि मिलते ही काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष ने बिजली विभाग मे बिल पर छूट और बढ़ के से के बिल माफी पर आवाज उठाई । तो जेई होरीलाल ने बताया कि मैने पानी में भी गंगा पार क्षेत्र में सप्लाई दी है। मैं अपने अधिकारियों से बात करूंगा और किसान हित के लिए हर संभव प्रयास करूंगा अगर मुझे एस डी ओ और एक्सियन लिखकर देते है तो मैं किसी की भी केबिल नहीं कटवाऊंगा । भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष ने मांग की भयंकर बाढ़ में सभी लोगों के घरों में सांप आ गए हैं तथा लोगों के घरों में गड्ढे हो गए हैं तो उन्हें अपने खेतों से घर पर मिट्टी डालने की छूट दी जाए। जिसपर उप जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी किसान भाइयों को खेत से घर में मिट्टी डालने की छूट देता हूं। यदि कोई किसान भाई से ₹20000 वसूलत है इसकी शिकायत मुझे करें मैं उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई करूंगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?