आरडीएसएस योजना कार्य की जांच में मिली तमाम खामियां, कहीं मिली लूज केविल तो कहीं पर पोल ही नहीं गाड़े गए

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

कायमगंज नगर में आर डी एस एस योजना के अंतर्गत विधुतीकरण का कार्य एक माह पहले कराया गया था । जिसमें पुरानी जर्जर केविल तथा पोल बदले गए । जहां जरूरी हुआ वहां पर नए सिरे से केविल तथा पोल लगाये गये है । जिसका भौतिक सत्यापन करने आज विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी . एस डी ओ शमीम अंसारी जेई विजय शंकर टीम के साथ नगर में हुए कार्य को देखने पहुंचे। जहां देखा गया की डाली गयी केविल लूज पाई गई । वही दूसरी केविल को जर्जर पोल से ही जोड़ा गया। नया पोल नहीं लगाया गया। वही केबल स्ट्रिंगिग में कहीं सस्पेंशन एवं डेड एन्ड क्लेम नहीं लगाई गई है। वही केबल को कार्यदाई संस्था द्वारा सीधे एसटीपी पोल से क्लेम्प रख कर बांध दी गई है। जिसके कारण केविल कई स्थानों पर डेमेज हुई है। जेई ने बताया एस एम डी वी बॉक्स भी पूरे नहीं लगाए है। वही नए पोल भी आवश्यकता अनुसार कम लगाए गए है।कार्यदाई संस्था द्वारा केविल बदल दी गई है। लेकिन केविल की जमीन से दूरी मानक के अनुसार नहीं पाई गयी। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता विजय शंकर ने बताया की निरीक्षण किया गया है। स्थित का आंकलन कर लिया गया है । जो स्थित पाई गई है । उसी के अनुसार आख्या तैयार कर सूचना प्रेषित की जाएगी ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?