कन्नौज ,आरोही टुडे न्यूज
बीमारी के चलते पूर्व विधायक अनिल दोहरे का निधन, पिछले कई महीनों से चल रहे थे बीमार , लखनऊ के पीजीआई में ली अंतिम सांस, कन्नौज सदर सीट से तीन बार के विधायक रहे चुके हैं अनिल दोहरे, भाजपा के बनबारी लाल दोहरे को हराकर 2007 में बने थे विधायक लगातार 15 साल विधायक पद पर रहे काबिज, 2022 के चुनाव में भाजपा के असीम अरुण ने दी थी शिकस्त, देर रात तक पैतृक गांव पहुँचेगा शव, अखिलेश यादव के बेहद करीबी में माने जाते रहें हैं पूर्व विधायक अनिल दोहरे।