कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव हरियल पुर निवासी सोनकली की देर रात अचानक हालत बिगड़ गई. परिवारीजन महिला को लेकर सरकारी अस्पताल कायमगंज पहुंचे।जहां डाक्टर अमरेश ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर परिवीजन बिलख पड़े और गमगीन हालत में सिसकते हुए उसका शव लेकर घर चले गए।