कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
विकासखंड कायमगंज के परिषदीय प्राथमिक स्कूल मदारपुर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में उठा अमान्य विद्यालय संचालन का मुद्दा – बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष पेशकार ने की तथा संचालन योगेंद्र कुमार ने किया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर ने बताया कि जो बच्चे लगातार अनुपस्थित चल रहे थे उन बच्चों की जानकारी मिली कि वो बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में जाते हैं और 1200 रुपए के लालच में सरकारी स्कूल में नाम लिखा लेते हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके नाम स्कूल से पृथक किए गए जिस कारण बच्चों की संख्या कम हो जाने के कारण दो रसोईया निकालने का प्रस्ताव दिया जाएगा। बैठक को आकाश पाल ने संबोधित करते हुए बच्चों को नियमित समय से स्कूल भेजने का अनुरोध किया। बैठक को योगेन्द्र कुमार, कमलेश राजपूत ,पेशकार ने संबोधित किया। बैठक में उमेश, जयवीर,देव सिंह,केंट सिंह,हरकेश, प्रीतम, रेशमा बेगम,राजवती, प्रियंका,प्रीती, आशा, उमा, विद्या, कामिनी आदि उपस्थित रहे।