फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
आतिशबाजी की दुकान में बीती रात नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गयी|
थाना कादरी गेट के सातमपुर आलू मंडी के निकट सातनपुर गाँव के किनारे आनन्द कपूर निवासी रेलवे रोड़ की कपूर फायर बाक्स के नाम से अतिशबाजी की दुकान है| बीती रात वह अपने चचेरे भाई गोल्डी कपूर के साथ शुक्रवार को सुबह 8 बजे दुकान खोलनें पंहुचे| बाहर का शटर खोलकर जब भीतर गये तो भीतर शटर के ताले टूटे पड़े थे| चोर दुकान के पीछे खड़े आम के पेड़ के सहारे चढ़कर दुकान की दूसरी मंजिल पर आये और उसके बाद जीने की दीवार में नकब लगाकर दुकान के भीतर प्रवेश किया| भीतर शटर के ताले तोड़कर दुकान की गुल्लक में रखे बिक्री के 43 हजार रूपये 3 हजार खुले रूपये व 1200 रूपये की रेजगारी लेकर चम्पत हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और तफ्तीश की|