फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद से भारी संख्या में शिक्षक लखनऊ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गहन मंत्रणा करते हुए रणनीति पर विचार किया । आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल, अवनीश चौहान, राजेश कुमार, अमित मिश्रा, मुन्ना लाल यादव, देवेंद्र यादव, बलवीर सिंह, उपेंद्र गंगवार, सुशील माथुर, बलवीर यादव,रामू यादव, नीरज सक्सेना, जितेन्द्र यादव, बादशाह, दीपक कुमार, आकाश पाल, सुनील पाल, राजीव, कमलेश, अरविन्द, वैभव शर्मा, श्याम सिंह,केपी सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में कहा गया कि पूरी दृढ़ता के साथ शिक्षक अपने संगठन के बैनर तले संगठित होकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करेंगे । उनका कहना है कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा । जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके मांगे पूरी नहीं करती , आंदोलन जारी रहेगा।