फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
नवाबगंज थाने के गांव सिरमौरा बांगर निवासी कौशलेंद्र कुमार नवाबगंज बीआरसी पर कार्यालय सहायक के पद पर तैनात है। शुक्रवार दोपहर कौशलेंद्र कुमार बाइक से थाना मऊदरवाजा के गांव खिनमिनी से घर आ रहा था। गांव के सामने पहुंचते ही कौशलेंद्र जैसे ही घर के रास्ते पर मुड़ा। उसी समय नवाबगंज की ओर से तेज गति से आ रही स्कार्पियो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कौशलेंद्र कुमार बाइक से उछलकर सड़क पर दूर गिर गया। दूसरी बाइक से आ रहे साथी अजीत कुमार ने शोर मचाया। तो लोगों ने कार को घेर लिया। घायल को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया।
सीएचसी पर मौजूद अधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने घायल कौशलेंद्र कुमार की हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया। परिजन घायल को निजी बाहन से फर्रूखाबाद के सिटी अस्पताल ले गए। शाम कौशलेंद्र कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली कायमगंज के मुहल्ला गंगा,दरबाजा निवासी कार चालक को हिरासत में लिया। मौत की सूचना घर आते ही मां रूपवती, पत्नी पूजा आदि परिजनों को कोहराम मच गया। मृतक के भाई अनूप कुमार व कुलदीप है।