कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
विधानसभा के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की सेक्टर एवं जोन प्रभारी की महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रभारी इरफान उल हक कादरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर व जोन प्रभारियों को हिदायत दी कि अपने बूथ पर सक्रिय रहकर लोगों को जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा की यह बूथ का कार्य जमीनी कार्य है जिसे ईमानदारी के साथ बनाकर पार्टी कार्यालय में सर्वप्रथम जमा करें। विधान सभा प्रभारी सोमेद्र यादव ने बताया कि 30 बूथ छोड़कर सभी बूथ बना लिए गए हैं और कमेटियां पूर्ण हो गईं हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, सर्वेश अंबेडकर, मारिया आलम, डॉक्टर नवरंग सिंह , राम शरण कठेरिया,इलियास मंसूरी,विवेक यादव, अरविंद कश्यप, बबलू यादव नगर अध्यक्ष कंपिल, भैया खां नगर अध्यक्ष कायमगंज,प्रेम सिंह, वीकेश यादव, विजय यादव, अनिल यादव, शक्तिमान यादव, बंटू यादव आदि लोग मौजूद रहे।शिवम यादव नि.वर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा मौजूद रहे।