नवागतुक थानाध्यक्ष की तैनाती के समय से अब तक अपराध के ग्राफ पर लगा अंकुश

चकरनगर, इटावा,आरोही टुडे न्यूज। थानाध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर एवं सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील समस्त स्टाफ द्वारा अपराधियों और अराजक तत्वों को लेकर सख्त कार्रवाई की कार्यशैली के चलते भरेह थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं प्रतिष्ठित समाजसेवियों द्वारा थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर को धन्यवाद देकर उनका फूल माला तथा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया!

क्षेत्र के लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा लगातार अराजक तत्वों व अपराधियों पर कार्यवाही होने से अपराधियों में दिखने लगा खौफ,, क्षेत्र की जनता अपने आप को कर रही सुरक्षित महसूस,, क्षेत्र के लोगों ने आगे बताया कि थाना प्रभारी प्रीति सेंगर ने जब से थाना भरेह का चार्ज लिया है तब से लेकर अब तक आपराधिक घटनाओं में पूर्णतया विराम लग चुका है ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर लग चुका विराम थाना क्षेत्र सहित बढ़ाई गयी। रात्रि पुलिस गश्ती तेज करने से अपराध पर पूर्णतःअंकुश लगने में कामयाबी मिली है। जिससे थाना क्षेत्र की सभी सीमाओं में आज जनता चैन की नींद सो रही है।

तेजतर्रार न्याय प्रिय थाना प्रभारी प्रीति सेंगर की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कप आम जन मानस के दिलों में छाये न्याय प्रिय थाना प्रभारी– प्रीति सेंगर एवं सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील

थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के संयोजन में थानाध्यक्ष प्रीती सेंगर की सराहना कर स्वागत किया जिसमें ग्राम प्रधान भरेह राघवेंद्र सिंह सेंगर,, प्रधान हरौली बहादुरपुर मनीष दीक्षित ,,प्रधान महुआ सुडा विनीता देवी, पति विजेंद्र कुमार राठौड़ ,,प्रधान गढ़ा कास्ता गुड्डी देवी , पति रामकुमार राठौर,, प्रधान पथरा भूप सिंह निषाद एवं सरमन सेंगर , आशु गुर्जर , डीलर नीरज त्रिपाठी व विनोद सेंगर ने थाना प्रभारी को उनकी न्याय प्रिय कार्यशैली को लेकर छाया चित्र भेंट कर व पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?