भाकियू मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अमृतपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 
भाकियू मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा वही बताया है कि फर्रुखाबाद जिले में किसने की समस्याएं बढ़ती जा रही है गंगा नदी नगला बसोला भगवानपुर से अमृतपुर गंगा तट बांध पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है किसी भी समय नदी का पानी निकटवर्ती गांव में घुसकर जनजीवन अस्त व्यस्त कर सकता है वही बताया है की गंगा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण जगह-जगह सड़क व सड़क के किनारे व खेतों में बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनके कारण जनहानि होने की प्रबल आशंका है जिसका समाधान कराया जाना चाहिए जिले में आवारा गायों की समस्या आ रही है भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी गायों की संख्या दिखाई दे रही है गोवंशों के हमले से सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है जो मृतक हुए हैं उन्हें मुआवजा दिलाया जाए व अति शीघ्र गोवंशो को गौशाला भिजवाया जाए तथा अमृतपुर के क्षेत्राधिकारी जिला मुख्यालय पर बैठते हैं जिससे क्षेत्र की जनता मजबूरन फर्रुखाबाद जाकर क्षेत्राधिकारी को अपनी समस्यां अवगत कराती है क्षेत्राधिकारी कार्यालय अमृतपुर में बनवाया जाए व गंगा नदी आई बाढ़ के कारण जो फैसले नष्ट हो गई हैं तत्काल प्रभाव से स्थल निरीक्षण कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए तथा विकासखंड राजेपुर में हरसिंहपुर गहलवार में जो गोदाम बनी है ना ही गोदाम पर खाद बीज आता है जिसके कारण किसानों को भटकना पड़ता है वहीं गन्ने का सरकारी मूल्य ₹450 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए.


वही मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू तहसील अध्यक्ष मुकेश वर्मा संगठन मंत्री अनिल कुमार चौहान ग्राम पंचायत अध्यक्ष दलबीर सिंह यादव व तहसील उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह प्रमोद कुमार सुरेश सिंह वीरेंद्र सुरजीत सिंह उर्फ करें राधेश्याम गुरुदेव मुनेंद्र वीरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह अखिलेश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?