फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
शिव बारात फर्रुखाबाद में प्रभु भोलेनाथ की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के समस्त फर्रुखाबाद जनपद के पदाधिकारियों को पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.इस मौके पर भोले बाबा की आरती व पूजन धीरज कुमार पांडेय (प्रदेश उपाध्यक्ष, लखनऊ) के द्वारा किया गया, सभी पदाधिकारियों ने बारातियों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन में जिले के पदाधिकारियों ऋषभ राठौर (जिला उपाध्यक्ष), गोपाल सक्सेना (जिला सचिव), दिनेश यादव (जिला सचिव), गौरव कुमार ( जिला महामंत्री), चंद्रशेखर शर्मा ( नगर उपाध्यक्ष), कुनाल कटियार (नगर सचिव), ऐडवोकेट सौरभ शाक्य , ऐडवोकेट विपिन अवस्थी यात्रा में सम्मलित हुए एवं रवी शुक्ला (नगर महामंत्री ) भी यात्रा में शामिल हुए. धीरज कुमार पांडेय ने मानवाधिकार संघठन की तरफ से बीवीगंज रामलीला कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य गणों का दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा मुझे भोले बाबा की आरती के लिए चुना उसके लिए हार्दिक धन्यवाद. बारात में हर महादेव, जय शिव शंभू के जयकारे लगाए गए.
