फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
डी0एस0बी0डी पब्लिक स्कूल पांचालघाट फर्रुखाबाद में आज दिनांक 08/08/2022 को स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टन का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे कक्षा 8,9,10 के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी किस्मत आजमाई।
वोटिंग एक दम पक्षरहित एवं ईमानदारी से को गई।समस्त विद्यालय परिवार एवं बच्चो सहित कुल तीन सौ छियालिश वोट पड़े।प्रत्यासियो का भाग्य मतदान पेटिका में बंद है।परसो परिणाम घोषित किए जायेंगे।विद्यालय कैप्टन व वाइस कैप्टन के ऊपर विद्यालय की विभिन्न जिम्मेदारियां होती है जैसे विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था,सुबह शाम प्रार्थना सभा को सुचारू रूप से संचालित करना ,साफ सफाई व्यवस्था को बनाए रखना आदि।
विजयी होने वाले कैप्टन एवं वाइस कैप्टन का सपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त 2022 को मुख्य विकास अधिकारी एम0अरूणमोली जी के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा।
विद्यालय परिवार बच्चों को हर क्षेत्र में निखारने का काम बहुत ही विधिवत रूप से कर रहा है।
वोटिंग में पीठासीन अधिकारी के रूप में हरभान सिंह,पोलिंग अधिकारी प्रथम गोविंद सिंह,द्वितीय राजीव बाजपेई,तृतीय राजेश चौहान एवं अन्य समस्त स्टाफ सुरभि दीक्षित,आकृति मिश्रा,शालू,कीर्ति त्रिवेदी,सचिन पाल,अभिनय मिश्रा ने अपना योगदान दिया।
विद्यालय प्रबंधक ने प्रथम मत डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रशासन विभोर सोमवंशी,प्रधानाचार्य रामरहीश कुशवाहा,प्रधानाचार्या रजनी सोमवंशी की देखरेख में मतपेटिका सील कर उचित स्थान में विशेष निगरानी में रखी गई।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट