Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रैक्टर ट्राली गड्डे में पलटी, हादसे में आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

बीते वर्ष 1 अक्टूबर 2022 को जनपद कानपुर में हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी|जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है| ट्रैक्टर ट्रॉली, डाला और डंपर से सवारियां ढोने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला करनें के आदेश दिये | जिले में भी प्रशासन ने उस दौरान विशेष अभियान शुरू कर ट्रैक्टर ट्रालियों से सबारियां ढोनें वालों पर कार्यवाही की| लेकिन उसका कोई असर नही दिखा| अभियान तो अभिनय के बाद बंद हो गया और फिर सब पूर्व की तरह हो गया| ना पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली से सबारियां जाती दिखती और नही आरटीओ और ट्राफिक पुलिस को।नतीजन फिर लोग जान जोखिम में डालनें से बाज नही आ रहे| कानपुर हादसे की तरह ही रविवार को राजेपुर थाना क्षेत्र में भी घटना हुई| जिसमे ट्रैक्टर ट्राली गड्डे में पलटी| हादसे में आधा दर्जन घायल हुए है| पुलिस अनुमति ना होनें की बात कर रही है|

दरअसल थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का में सामूहिक कथा का आयोजन होना है|लिहाजा सामूहिक रूप से लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सबार हो डीजे लगाकर अलीगढ़ होते हुए पांचाल घाट गंगा से जल भरनें के लिए जा रहे थे|अलीगढ़ पुल के निकट सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बचानें के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया।जिससे उसमे सबार 18 वर्षीय गोविन्द पुत्र विश्व नाथ, 12 वर्षीय रामू पुत्र गुड्डू, 20 वर्षीय अरविन्द पुत्र वेदराम गंभीर रूप से घायल हो गये|इसके साथ ही ई-रिक्शा पर सबार राजेपुर के वीरसिंहपुर निवासी 35 वर्षीय रविपाल पुत्र धर्मपाल,भाऊपुर चौरासी निवासी 45 वर्षीय भगवान सहाय पुत्र मंगू लाल व 30 वर्षीय कल्लू पुत्र श्रीराम ई-रिक्शा से कूदनें में घायल हो गये।सूचना पर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और सभी आधा दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैनात डॉ. प्रमित राजपूत नें सभी का उपचार किया| जिसमे हालत गंभीर होनें पर गोविन्द व अरविन्द को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज नें बताया कि ट्रैक्टर में सबारियां और डीजे ले जानें की अनुमति थाना पुलिस से नही ली गयी थी| जाँच की जा रही है।जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?