जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नव निर्मित पेयजल परियोजना का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नव निर्मित पेयजल परियोजना ग्राम राजा रामपुर मेई का किया औचक निरीक्षण।

पेयजल परियोजना के बन जाने से ग्राम नगला चंदेल एवं ग्राम राजा रामपुर मेई के 623 परिवारो को घर में मिल रहा शुद्ध/स्वच्छ पानी का लाभ।

10 वर्ष तक जी वी पी आर संस्था करेगी पेयजल परियोजना की मरम्मत/ सकुशल संचालन कराने का कार्य।

ग्रामीण ने बताया कि ग्राम में पेयजल परियोजना बनने से घर मे ही पीने योग्य शुद्ध पानी मिल रहा है। पहले पीने के पानी के लिए उठानी पड़ती थी काफी परेशानी। अब घर मे ही सुबह शाम मिलता है शुद्ध पानी।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रत्येक माह मात्र 50 रू0 वाटर टेक्स जमा कराने हेतु जागरूक किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?