कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
प्रसव पीड़ा से परेशान प्रसूता को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था । जैसे ही एम्बुलेंस कायमगंज के निकट बसे गांव झब्बूपुर के सामने पहुंची । उसी समय एंबुलेंस में ही प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दे दिया । जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं ।
बताया गया कि क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी अखिलेश की पत्नी फूलनदेवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजनों ने 102 एम्बुलेन्स को सूचना दी ।जिस पर कुछ ही देर में एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची। जहां प्रसूता को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसके तेज प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी अनुराग ने एम्बुलेन्स में ही प्रसूता का प्रसव कराया गया। उसके बाद प्रसूता व बच्चे को महिला वार्ड में भर्ती कराया गया।