फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत याकूतगंज, विकास खण्ड बढ़पुर में स्थित कंपोजित विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय में 8 सहायक अध्यापक एवं 4 अनुदेशक/शिक्षा मित्र हैं, निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती रुखसाना खान दिनांक 16-10-23 से चिकित्सीय अवकाश पर पाई गई तथा श्रीमती नीलाम, अनुदेशक जुलाई माह से अनुपस्थित पाई गई।
विद्यालय में 294 के सापेक्ष 96 बच्चे उपस्थित बताए गए।
विद्यालय में बच्चों से मैथ के प्रश्न पूंछने पर कुछ बच्चों के द्वारा सही उत्तर दिए गए किंतु कुछ बच्चे उत्तर नहीं दे सके। विद्यालय में शिक्षकों की संख्या के अनुसार शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
विद्यालय की कक्षाओं में ब्रेंचों के नीचे टाइल्स पर गंदगी जमी पाई गई तथा विद्यालय के फिल्ड में भी सफाई कराने की आवश्यकता है। विद्यालय में कुछ शौचालयों पर ताला लगा पाया गया, जिसे खुलवाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए गए।