कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में किया औचक निरीक्षण -प्रातः 9.15बजे स्कूल पहुंचे बीईओ को सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होते मिला। कक्षा चार व पांच में जाकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता चेक की। अधिकांश प्रश्नों के जबाव बच्चों ने दिए । जिन प्रश्नों के जबाव नहीं मिले । उनके उत्तर ग्रीन बोर्ड पर लिखकर बताए । जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। इसके बाद कार्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल से गत वर्ष के डीबीटी,इस वर्ष के लाभार्थी, फोटो अपलोड स्थिति, कायाकल्प, पंजीकृत बालक, बालिका की जानकारी ली। इसके बाद रसोईघर में पहुंच कर रसोईयों से जानकारी ली।
रसोईयों में विद्या, आशा, उमा, कामिनी ने बताया कि आज बच्चों के लिए दूध गर्म हो रहा है और आलू, फूलगोभी, टमाटर, मटर, हरी मिर्च, धनिया चावल में डालकर तहरी तैयार की जा रही है। उन्होंने बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन दिए जाने पर प्रधानाध्यापक की प्रसंशा की। स्कूल में कार्यरत रसोईयों ने मानदेय दिलाने की मांग की। आंगनबाड़ी केंद्र पर मेमवती द्वारा बालबाटिका संचालित मिली। सहायक अध्यापक आकाश पाल बंद प्राथमिक विद्यालय अल्लाहपुर संचालन के लिए गए थे । जबकि योगेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक और कमलेश राजपूत शिक्षामित्र शिक्षण करते हुए पाये गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को दिसंबर माह तक निपुण स्कूल बनाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय रुटौल में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कल्पना सक्सेना उपस्थित मिली । जबकि शिक्षामित्र ममता यादव अनुपस्थित मिली।