शमसाबाद, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बगैर लाइसेंस के केला राइपनिग चैंबर चलाने पर एफएसडीए के अधिकारियों ने चालान करते हुए नमूना भरा। साथ ही 5 अन्य नमूना भरे।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत व अरुण कुमार मिश्र ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसके चलते शमशाबाद में बनाना फ्रूट राइपनिग चैंबर में छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने बगैर लाइसेंस प्राप्त कर फ्रूट राइपनिग चैंबर चलाने में चालान कर दिया और नमूना ले लिया। इसके अलावा 5 अन्य नमूने लिये। जिसमें चिलसरा रोड पर किराना स्टोर से छुआरा का नमूना भरा,पिंकू किराना स्टोर से साबुदाना का नमूना भरा,बरौन से अफजल मंसूरी की दुकान से मखाना,शेखर किराना स्टोर से दही प्रयाग ब्राण्ड का एंव शमशाबाद से अंकेश कुमार की दुकान से किशमिश का नमूना भरा।