भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा फर्रुखाबाद द्वारा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा फर्रुखाबाद द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन मसैनी चौराहे स्थिति कुसुम वैकट हाल में किया गया। परिषद की परम्परा के अनुसार सर्वप्रथम भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित , मुख्य अतिथि जयंत दीक्षित, शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाठक, रीता दुबे,कुमोदनी तिवारी एवम् कादंबरी मिश्रा द्वारा किया गया।तत्पश्चात सभी ने वंदेमातरम गीत गया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य आर के गुप्ता ने परिषद का संक्षिप्त परिचय दिया। संयोजक कृष्ण कांत अक्षर ने आए हुए कवियों को मंचासीन करा कर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कवित्री
गीता भरद्वाज ने मां शारदे की वंदना “शिशु हूं अबोध मां”, राजेश हजेला ने ” याद आई फिर बहुत गांव की पगडंडियां”, महेश पाल उपकारी ने ” हारे हुए चांद से हमें कोई प्यार नही, उससे कहो कि राहु का कत्ल करदे, अथवा आसमान खाली कर दे” प्रस्तुति की,गरिमा पांडे ने” टिमटिमाती हुई लो हूं मगर बुझूंगी नही, बेवजह कोई झुकाए तो मैं झुकूंगी नहीं” इसके साथ ही संतोष पांडे,कमल मिश्रा आदि ने काव्य पाठ किया, गोष्ठी की अध्यक्षता राम शंकर अवस्थी अबोध जी ने की। कार्यक्रम में मुकेश गुप्ता,राजीव पुरवार, के के पाठक, शील श्रीवास्तव,कन्हैया लाल जैन,दीपक कटियार,गुड्डू पंडित, आर के वर्मा, राम जी बाजपेई,शिवम गुप्ता,श्रीमती इंदु पांडे,के एल सिंह,महेश मिश्रा,आदित्य पाठक, आलोक अवस्थी एवम् आलोक रायजादा आदि की उपस्थित रही।अंत में शाखा की सचिव रीता दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही शाखा अध्यक्ष अनीता पाठक ने सभी कवियों का धन्यवाद दिया जिनके उपस्थित से कार्यक्रम सफल हो सका ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?