राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जनपद के विकासखंड क्षेत्र में राई में स्थित जूनियर हाई स्कूल का खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा। खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता ने बाउंड्री वॉल व दस्तावेज चेक किये। मौके पर केवल दो अध्यापक की उपस्थिति मिले।खंड विकास अधिकारी द्वारा इसके बाद दिनचर्या में बनने वाले भोजन का भी स्वाद रखा गया।इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इनके द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कोई कमी नहीं पाई गई है। खंड विकास अधिकारी ने बताया है कि उनके द्वारा आगे भी यहां कार्रवाई जारी रहेगी।विकासखंड में बने विद्यालयों का उनके द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि निरीक्षण में यदि कोई कमी मिलती है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि शिक्षा प्रत्येक मनुष्य के लिए आवश्यक है।शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है।पढ़ा लिखा व्यक्ति हर क्षेत्र में उन्नति कर सकता है। वही खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई कमी नहीं पाई गई है वहीं क्षेत्र का भी ध्यान रखते हैं जिसमें सभी को हम अच्छी सुविधा देने का काम कर रहे.एडीओ कृषि अमित दिवाकर भी मौजूद रहे.