अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
रमाकांत व कृष्णकांत निवासी महमदपुर तहसील अमृतपुर ने दबंगों द्वारा चकमार्ग को बंद कर देने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।जिसमें उन्होंने बताया है कि चकमार्क नंबर 132 व 133 व 96 को पड़ोसी काश्तकार ने जोतकर अपने खेतमें मिल लिया है।पूर्ण रूप से चकमार्ग बंद है।जिसके कारण वहां से निकलने वाले राहगीरों को व प्रार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।प्रार्थी ने मांग की है कि अवैध तरीके से जोते गए के चकमार्ग को खुलवाकर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। जब मीडिया द्वारा पूछताछ की गई तो रमाकांत ने बताया कि इस चकमार को लेकर कई बार का सुनी भी हो चुकी है। रामकांत ने बताया है कि चक मार्ग पर कब्जा होने के कारण उन्हें वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दबंग किस्म के व्यक्ति रास्ते को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। दबंग द्वारा पूर्ण रूप से रास्ते को जोत लिया गया है। दबंग व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने में असमर्थ है। रमाकांत ने मीडिया को बताया कि राजस्व विभाग ने समय रहते अगर इस चकमार्ग कों नहीं खुलवाया तो भविष्य में बड़ी घटना होने की आशंका है। अब देखना यह है कि राजस्व विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।