फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा संगठन को हर तरह से मजबूत करनें की तैयारी में हैं| उसी क्रम में सपा नें जनपद के घोषित हुए फ्रंटल संगठन, प्रकोष्ठों व नगरों के संगठन को दुरुस्त करने के लिये जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव को प्रभारी नामित किया है|
जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें नामित किये गये प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव को निर्देश दिये कि 10 दिनों के भीतर सभी फ्रंटल संगठनों की कमेटी तैयार हो जायें| पुष्पेन्द्र यादव नें बताया कि इससे पूर्व भी साल 2011 में उन्हें समस्त फ्रंटल संगठन व प्रकोष्ठ का प्रभारी घोषित किया गया था, तब 2012 की सरकार बनी थी और जिले में चार में से तीन समाजवादी पार्टी की सीट जीती थीl पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, पूजा कठेरिया, रफी अहमद अंसारी, बंटी यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, पवन गौतम आदि रहे|
