कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
नगर के पडोसी गांव घसिया चिलौली स्थित गमा देवी मंदिर में साहसी बालिका टीम ने सफाई अभियान चलाया गया।
साहसी बालिका संस्था के सभी सदस्यों द्वारा मंदिरों से पूडी हलवा आदि को एकत्र कर गौशाला में गायों के खाने के लिए भिजवाया गया । देवी भक्तों की पूजा अर्चना के बाद साहसी बेटियों ने गमा देवी मंदिर में पहुंच कर सफाई की। वही पूजा सामग्री आदि को व्यवस्थित किया। मंदिर परिसर की पानी से धुलाई कर साफ स्वच्छ बनाया ।
इस पुनीत कार्य के समय खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, संजना दिवाकर, निकेता शाक्य, गरिमा चैहान, अंजू यादव, दिव्या शाक्य, कशिश आदि साहसी बालिका संस्था टीम की सदस्य बेटियां काम में तल्लीन रहीं ।