किसान के टैम्पों में सवार जेब कतरों ने 39 हजार रुपए किए पार, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

कायमगंज,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

किसान के टैम्पों में सवार जेब कतरों ने 39 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कंपिल क्षेत्र के गांव सवितापुर निवासी ज्ञानचंद्र ने आलू का बीज लाने के लिए कंपिल की कोआपरेटिब सोसायटी से 39 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद वह बीज लेने के लिए कायमगंज आने के लिए टैम्पों से बैठा। तभी कायमगंज कंपिल मार्ग स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल के पास दो जेबकरते उसकी जेब काट कर उतर गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि कायमगंज कपिल मार्ग पर इस घटना से पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। पीड़ित किसान का कहना है जेबकतरो के साथ टैम्पों चालक की भी मिलीभगत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?