राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र में हो रही है रात दिन ऑनलाइन ठगी जिसमें पुलिस नहीं लग पा रही लगा वहीं बीती रात पुलिस ने लगातार हो रही लोगों के साथ ऑनलाइन ठगे जम्मू कश्मीर की पुलिस ने दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार विशाल पुत्र आदेश निवासी परसपुर आदेश पुत्र सारनाम निवासी चदोखा को ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन लाख पच्चीस हजार रुपए की ठगी को लेकर जिठोली पुलिया के निकट गिरफ्तार किया है इस दौरान दोनों युवकों के पास से दो प्रीपेड मोबाइल पुलिस ने दोनों युवकों के पास से बरामद किए हैं इस दौरान बीती रात रामपुर जिठोली नगरिया जवाहर गांधी में भी जम्मू कश्मीर की पुलिस ने कई जगह पर दविश भी दी लेकिन कुछ युवक मौके पर नहीं मिले और जम्मू कश्मीर की पुलिस खाली हाथ थाने लौटी राजेपुर SI राजेश कुमार वह जम्मू कश्मीर की पुलिस में फोर्स मौजूद रही.
जम्मू कश्मीर के थाना ठाठरी गोंडा के डीएसआई गुरुजीत सिंह हेड कांस्टेबल तारिक हुसैन, एसजीसीटी नरेश कुमार, एफडी मो. आमीन,राजेपुर थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया है कि जम्मू कश्मीर की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर ले गई है.