कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कायमगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार ने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित टेडीकोन से अताईपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी करके दो युवकों को हिरासत में ले लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के पास से 20-20 लीटर द्रव्य भरे हुए प्लास्टिक की कट्टियाँ बरामद हुई । जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब जैसी गंध महसूस हुई । प्रथम दृष्टिया यह विश्वास होने पर की दोनों प्लास्टिक की कट्टियों में अवैध कच्ची शराब ही है । दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई । तो उन्होंने कट्टियों में अवैध कच्ची शराब होना स्वीकार करते हुए बताया कि वे बेचने लिए जा रहे थे । तब तक गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम दिलीप कंजड (26) पुत्र विश्राम सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम अजीत कंजड (23)पुत्र गुड्डू निवासी गांव ममापुर थाना कोतवाली कायमगंज बताया । माल बरामदगी तथा गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों का आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद चालान कर दिया गया।
