लौह पुरुष की ऐसी छवि
ना देखी, ना सोची कभी
आवाज में सिंह सी दहाड़ थी
ह्रदय में कोमलता की पुकार थी
एकता का स्वरूप जो इसने रचा
देश का मानचित्र पल भर में बदला
फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आज फर्रुखाबाद में स्थित पटेल पार्क में मौजूद पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रूपेश गुप्ता ने कहा की पूर्व की केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को जो सम्मान देना चाहिए था जिसके वह हकदार थे वह नहीं दिया आज सरदार वल्लभभाई पटेल को हम सब श्रद्धा से उनको भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी निर्भीक साहसी और निर्णय लेने में देर नहीं करते थे सरदार वल्लभभाई पटेल यदि आज जीवित होते तो अपना भारत और चार कदम आगे होता है किंतु सरदार वल्लभ भाई पटेल के अधूरे हुए सपनों को आज केंद्र में नरेंद्र मोदी उनका पूरा कर रहे हैं नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति सरदार वल्लभभाई पटेल के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करता हुआ दिखाई दे रहा है केंद्र की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने और उनके नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को हमेशा उपेक्षित रखा जिसके परिणाम स्वरूप सरदार वल्लभ भाई पटेल के पक्ष में 12 वोट होने के बावजूद उनका देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाया यह कांग्रेस का वह चरित्र दर्शाता है जिसमें कांग्रेस का एक परिवार की पार्टी का लगाओ आज से होता दिखाई दे रहा है कांग्रेस की गांधी सर नेम पार्टी आज गांधी सरनेम ताकि पहुंच पाई है!
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जी,भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक/ उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष विकास पांडे प्रमोद मिश्रा मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता पाठक महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष अवस्थी सत्यम दीक्षित स्वदेश दुबे पीयूष त्रिपाठी राकेश बाथम रोहित शर्मा निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्तागण आदि लोग उपस्थित रहें।
