Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सेवा पंचाल नगरी ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

सेवा पंचाल नगरी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर युवाओं ने किया माल्यार्पण युवा समाजसेवी विपिन अवस्थी ने कहा है सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात में किसानों से मिलकर आंदोलन किया था जिसके लक्ष्य में बारडोली की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी.

सेवा पंचाल नगरी संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा है कि आजादी के समय लगभग 562 रियासत थी जिसमें देश के 48 क्षेत्र कर किया था बहन की आबादी 28% जबकि राज कानूनी रूप में ब्रिटिश भारत का ऐसे बल्कि पूरी तरह ब्रिटिश काउंन के अधीन थे वैभव सक्सेना में बताया है कि पाकिस्तान के साथ शामिल होने की मांग रखी थी भाई हैदराबाद और कश्मीर में स्वतंत्र रहने का इरादा बताया था लेकिन समय के साथ सभी रियासतों का भारत में विलय हो गया.इस मौके पर विपिन अवस्थी विशाल राजपूत वैभव सक्सैना आतिश सनी वर्मा आकाश चौधरी नितिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?