फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
डाकघर कायमगंज में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती कों राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई! इस अवसर पर फर्रुखाबाद सें आये डाक अधीक्षक डॉ अरुण यादव ने डाकघर प्रांगण में सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों कों राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई!
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल के पद चिन्हो पर डाकघर चल रहे हैं! जिस तरह पटेल ने देश की 580 सें ज्यादा रियासतों कों जोड़ने का कार्य किया, उसी तरह डाकघर ने गाँव-गाँव जोड़ने का कार्य किया हैं! सरदार पटेल ने अखण्ड भारत की शुरुआत की थी, जिसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने का सुन्दर कार्य कर रहें हैं!
तत्पश्चात डाकघर कायमगंज के पोस्टमास्टर सर्वेश कुमार सिंह कों भावभीनी विदाई दी गई! पोस्टमास्टर देव प्रकाश, गजेंद्र सिंह, पुरषोत्तम सिंह, सुनील कुमार, राकेश चन्द्र, जसवीर सिंह, अलीफा मंसूरी, शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार जैन, अंकित वर्मा आदि डाककर्मियों ने सर्वेश कुमार सिंह कों सेवानिवृत होने पर माल्यार्पण कर एवं उपहार भेंट कर नम आँखों सें विदाई दी! प्रधान डाकघर फतेहगढ़ के एक्स हेड पोस्टमास्टर अल्लाहदीन ने शायरी अंदाज में दीर्घायु जीवन की कामना करतें हुए सेवानिवृत सर्वेश सिंह कों शुभकामनायें प्रेषित की!
डाक अधीक्षक डॉ अरुण यादव एवं सहायक अधीक्षक प्रकाश चन्द्र ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी कों उल्लेखनीय समाजसेवा हेतु प्रशस्ति पत्र देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया! कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व सभासद आसिफ मंसूरी ने किया! इस अवसर पर एसडीआई अंकित दुवेदी, मनोरंजन क्लब के सचिव आनन्द भदौरिया, भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश सचिव हिरदेश मिश्रा, सभासद प्रदीप शाक्य, श्रीनिवास, शेर सिंह भदौरिया, कप्तान सिंह, प्रेमदास, शोभित सिंह, पुष्पमित्रा, कमलेश कुमार जैन, श्रद्धानन्द आर्य, आनन्द कुमार चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहें!