कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
आज विधानसभा कायमगंज में वूथ स्तर को लेकर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में वूथ और सेक्टर की मीटिंग की जिसमें वूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष को बुलाया गया और उन्हें जिलाध्यक्ष ने बताया की हर वूथ अध्यक्ष को अपना बूथ मजबूत करना है और अपने बूथ पर कम से कम 50 वोट बढ़ाने का काम करें । हर एक वूथ अध्यक्ष हर एक सेक्टर अपने वूथो को मजबूत करें । उन्होंने कहा की 2024 के चुनाव में फर्रुखाबाद से दिल्ली भेजने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे और इस भ्रष्ट सरकार भारतीय जनता पार्टी के बेईमान लोगों को हटाना है और देश को बचाना है क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है हम सब का रोजगार छीन लिया है। भारतीय जनता पार्टी के राज में युवा बेरोजगार हो गया किसी को अपनी फसल का दम नहीं मिल पा रहा , डीजल पेट्रोल पर महंगाई है बेटियों के शोषण हो रहे हैं अत्याचारी सरकार को हटाना है देश को बचाना है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, रामशरण कठेरिया, उदयपाल सिंह कपिल चेयरमैन, विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव , सह मीडिया प्रभारी वीकेश यादव , सेक्टर व जोन प्रभारी विजय यादव, प्रेमचंद यादव पूर्व नगर अध्यक्ष सहित तमाम समाजवादी पार्टी के साथीगण मौजूद रहे। यह जानकारी कायमगंज क्षेत्र से सह मीडिया प्रभारी वीकेश यादव ने दी।।
