कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा में छापा मार कर भारी मात्रा में आतिशबाजी पकड़ी । वहीं एक युवक को भी हिरासत में लिया है। बताते चलें कायमगंज नगर में दिवाली के मौके पर भारी मात्रा में जगह-जगह आतिशबाजी भंडारण कर रखा है । जिसको लेकर पुलिस सतर्क बनी हुई थी। आज देर शाम नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए एक को हिरासत में ले लिया । वहीं भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है । कायमगंज के बड़े दुकानदार दीपावली से पहले ही आतिशबाजी का भंडारण कर लेते हैं । इसके बाद गांव देहात के दुकानदारों को दोगुने दामों में बेचते हैं । वही दिवाली के मौके पर आतिशबाजी बेचने के लिए तीन दिन के लिए अनुमति के तौर पर लाइसेंस बनवाना पड़ता है । जबकि यह लोग अवैध रूप से भंडारण कर लोगों की जान को जोखिम में डालते हैं। लोगों का कहना है कि यदि सही ढंग से पता लगाया जाय।तो नगर में और कई स्थानों पर आतिशबाजी के अवैध जखीरे और बरामद किए जा सकते हैं । दो घरों से आतिशबाजी का जखीरा बरामद हुआl उनमें से एक हरिओम कौशल पुत्र सोनेलाल कौशल व उसी के पड़ोस का रहने वाला गोविंद कौशल बताया गया । पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । आतिशबाजी जखीरा रखने वालों को जब कार्यवाही की जानकारी हुई तो सभी में हड़कंप की स्थिति देखी पैदा हो गयी l