फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर फर्रूखाबाद उप्र में भगवान श्री राम जी का राज्याभिषेक एवम् दीपोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमेटी की मैनेजर श्री मति अनुपम अवस्थी एवम् चेयरमैन श्री सुरेश चंद्र अवस्थी ने गणेश लक्ष्मी पूजन एवम् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी के साथ श्री राम के स्वरूप का तिलक किया और आरती उतारी। इस अवसर पर लखन ने राम का , नैना ने सीता का , अविरल ने लक्ष्मण का, पीयूष ने हनुमान जी का, यश ने भरत का, अनुष्का ने लक्ष्मी का , नेमा ने सरस्वती जी का, छवि ने गणेश जी का तथा अंकित ने शत्रुघ्न का वेश धारण किए।
कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, प्रिया सक्सेना, लक्ष्मी मिश्रा तथा सोनू सिंह रिया आदि ने व्यवस्था संभाली। विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चो में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। देवेश नारायण अवस्थी ने बच्चों को दीपावली पर एक दीपक देश के वीर सिपाहियो के लिए जलाने को प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में बच्चो को मिष्ठान का वितरण किया गया।
