राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों व सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।ग्राम प्रधानों को बताया गया कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करें।जिसमें आपदा प्रबंधन अधिकारी आयुष महेंद्र द्वारा सचिवों व ग्राम प्रधानों को आपदाओं से बचने के उपाय बताए गए।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर एडियो पंचायत अजीत पाठक के द्वारा के ग्राम प्रधानों व सचिवों कों कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित किया गया था।जिसमें केवल कुछ गिने चुने प्रधान व सचिव ही पहुंच सके।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश किया गया था कि जनपद की 580 ग्राम पंचायत के 826 प्रशिक्षणार्थी ( 580 ग्राम प्रधान , 81 सचिव ग्राम पंचायत, 139 लेखपाल एवं 26 राजस्व कानूनगों ) को 50-50 के बैच में संबंधित मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में संलग्न रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण 16 नवंबर 2023 को दिया जाय। लेकिन कुछ ही ग्राम प्रधान व सचिव पहुंच सके।जिला आपदा प्रबंधन आयुष महेंद्र,एडियो पंचायत अजीत पाठक, एडियो आईएसबी विकास चंद्र ,मास्टर ट्रैनर पूजा सिंह सहित प्रधान अजय प्रताप सिंह,प्रधान संजय सिंह,प्रधान सुधीर गुप्ता,प्रधान बबलू व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
