श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट फतेहगढ़ जेएनवी रोड गमा देवी मंदिर पर बाबा के जन्मोत्सव पर यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई. सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई।
श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 23 नवम्बर दिन गुरुवार को बाबा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव है खाटू श्याम सेना ट्रस्ट की तफर से पिछली बार की तरह इस वर्ष भी विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है
23 नवम्बर को 10 बजे ठाकुर द्वारा मंदिर कोतवाली के पास से होते हुए कचहरी पुलिस लाइन चौराहे होते हुए भोलेपुर से फर्रुखाबाद कोटा पर्चा लोहाई रोड श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहाई रोड पर समापन होगा यह जानकारी संयोजक संतोष गुप्ता जी ने दी है उन्होंने ये भी सभी श्याम प्रेमियो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में चलकर बाबा श्याम के जन्मोत्सव में धूम मचाये उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की यात्रा बहुत ही धूम धाम से निकली जाएगी। विवेक गुप्ता (राष्ट्रीय मंत्री),सागर कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष),विकास गुप्ता (संरक्षक),दीपक कश्यप (सचिव),राहुल राठौर जिला मीडिया प्रभारी,टीना,रवीना,गौरव,शिवा,रजत,ऋषभ,नितिन,सुबोध,सनी,नीरजसोनू,ऋषि,अरोरा,अभय,राजपूत,अभिषेक माथुर,शिवम मिश्रा
सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।