भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी

कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

भारतीय किसान यूनियन भानू 27/11/2023 को तहसील कायमगंज में करेगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2023 1 नवंबर 2023 19 सितंबर 2023 को मांगपत्र जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रस्तुत किए गए।आज तक किसानों की समस्या हल नहीं की गई। उन्हीं मांगों को लेकर दिनांक 27 नवंबर 2023 को भारतीय किसान यूनियन भानू तहसील कायमगंज में अनिश्चितकालीन धरने पर शांतिपूर्ण बैठेगी।
भारतीय किसान यूनियन भानू का मांगपत्र निम्न प्रकार है।
1-कंपिल से सिवारा मार्ग पूरी तरह टूट पड़ा है उसका तत्काल निर्माण कराया जावे।
2-गंगा नदी की बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हुई जिसका बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का सर्वे नहीं हुआ है। ना ही किसानों को कोई मुआवजा मिला है ना ही मरीजों को सही इलाज मिला है फसलों का मुआवजा व घर गिरी का मुआवजा दिलाया जावे तथा गांव में बुखार,मलेरिया,डेंगू,उल्टी,दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं इलाज की व्यवस्था कराई जावे।
3-तहसील कायमगंज में एसडीएम, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क वसूली के लिए प्राइवेट कर्मचारी तैनात कर रखे हैं जिससे किसानों के काम वगैर रिश्वत के नहीं होते हैं रिश्वत न देने के स्थिति में किसानों के साथ बदसलूकी हो रही है जांच कर कर उचित कार्यवाही की जावे।
4-थाना पुलिस कायमगंज द्वारा मृतक राम प्रकाश श्रीवास्तव की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा मारने पीटने से मृत्यु हो गई थी आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज कराई जावे।
5-कायमगंज में कटखने बंदरों की संख्या अधिक है जिससे जनहानि हो रही है बंदरों को तत्काल पकड़वाया जावे।
6-कस्बा कायमगंज में मच्छरों का प्रकोप है मलेरिया डेंगू आदि के मरीज बढ़ रहे हैं मच्छर जनित बीमारियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में नहीं मिल रहा है लोग डेंगू बुखार से मर रहे हैं और ना ही नगर पालिका कायमगंज दवाइयां का छिड़काव करवा रही है उचित व्यवस्था कराई जावे।
7-कस्बा कायमगंज में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रखा है अतिक्रमण तत्काल हटवाया जावे।
8-पेट्रोल पंप पर जो पाइप लाइन से तेल निकलता है उस पाइपलाइन को पारदर्शी कराया जावे जिससे प्रतीत हो कि उपभोक्ता को पाइप लाइन से तेल मिल रहा है।
9-प्याज व चीनी की कीमतों पर नियंत्रण किया जाए इसकी कीमतें रोजाना बढ़ रही है तत्काल कार्रवाई की जावे।
10-खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की रिश्वतखोरी की वजह से बाजार में हर चीज मिलावटी बिक रही है इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जावे।
11-यह है कि शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम गदनपुर चैन में आवारा अन्ना गोवंशों के द्वारा लगभग 400 बीघा आलू किसानों का नष्ट कर दिया गया है जिसका मुआवजा दिलाया जावे।
12-कायमगंज-अलीगंज, कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर तमाम हरे रंग वाले थ्री व्हीलर चल रहे हैं जिसमें तीन सीटें पास हैं अतिरिक्त सीटें उन गाड़ियों से हटवायीं जावे।


ऐसे ही अनेकों मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू 27 नवंबर 2023 को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। यदि शांतिभंग होती है।
जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार प्रदेश महासचिव राजाराम शर्मा आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?