स्व. मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक बार धरती पर अवतरित होता है- राघव दत्त मिश्रा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

आज समाजवादी पार्टी महानगर फर्रुखाबाद की ओर से पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व0 श्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती का कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के आवास पर संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन शारिक अली एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता राघव दत्त मिश्र ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राघव दत्त मिश्र ने कहा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी जैसा नेता सदियों में एक बार धरती पर अवतरित होता है नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हुए धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी ने भारत और भारत वासियों के लिए बहुत से काम किये जिसमें प्रमुख कार्यों में अगर किसी कार्य की गणना होती है तो वह कार्य है की बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों के शव किसी भी सैनिक के घर या गांव नहीं आ पाते थे यह नेताजी की देन है की शहीदों का शव आज उनके घरों पर आप आ रहा है.

श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं से एक शपथ दिलवाते हुए कहा कि हम सब शपथ लेते हैं स्वर्गीय नेताजी के सिद्धांतों पर हम सब चलेंगे एवं हम सब शपथ लेते हैं कि किसानों ,व्यापारियों,छात्र,गरीबों के लिए हमेशा लड़ने वाले धरतीपुत्र मुलायम सिंह की विचारधारा पर चलते हुए या किसान विरोधी व्यापारी विरोधी छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और 2024 में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को व समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

कार्यक्रम में अमन भारद्वाज,आदित्य मिश्रा,खुर्शीद अहमद,रजत क्रांतिकारी आदि ने अपने विचार रखें, कुलदीप भारद्वाज पूर्व सभासद,डॉ शिवम अवस्थी,अमित यादव( प्रदेश सचिव),अंकित चतुर्वेदी,सत्यम अवस्थी,उरूज खान,रवि बाल्मीक,सुनील यादव,वी0 पी0 चौहान,माहिर खान,पंकज यादव,अमन चौबे,हरिओम सक्सेना,रामकिशोर शाहू,गोपाल दुबे,आशुतोष जाटव,बंटी अली,अतुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?