प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मथुरा पहुंचकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की.बतौर प्रधानमंत्री मथुरा पहुंचने वाले वह देश के पहले पीएम हैं. मोदी के मथुरा कृष्ण जन्मभूमि दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा पहली बार आना कैसी उपलब्धि है? यह उनकी नाकामी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और पूजा- अर्चना की. बतौर प्रधानमंत्री या किसी पीएम की पहली ऐसी मथुरा यात्रा है जिसमें प्रधानमंत्री ने कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए. पीएम मोदी इससे पहले 1991 में भाजपा के संगठन मंत्री की हैसियत से कृष्ण जन्म भूमि आए थे. पीएम के इस दौरे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
ये तो नाकामी है- अखिलेश
अखिलेश यादव से जब पीएम के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘क्यों ऐसा प्रचार करते हो कि पहली बार जा रहे हैं. यहां इतने सारे लोग हैं, इनमें बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो जन्म से जा रहे होंगे. कुछ ऐसे भक्त होंगे जो हर महीने गोवर्धन की परिक्रमा लगाते हैं. तो बात तो उनकी करनी चाहिए जो जन्म से जा रहे हैं. जो पहली बार आ रहे हैं तो ये कौन सी उपलब्धि है. ये तो नाकामी है उनकी.’
पीएम ने की थी पूजा-अर्चना-
इससे पहले कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दिव्य पूजन का सौभाग्य मिला. ब्रज के कण-कण में बसे गिरधर गोपाल के मनोहारी दर्शन ने भाव-विभोर कर दिया! मैंने उनसे देशभर के अपने सभी परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की.’
