कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत नवीन मतदाता बढ़ाए जाने हेतु सभी जोन प्रभारियों को फार्म -6 एवम सेक्टर बार मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई। सभी को कल 25- 26 नवंबर को सभी बूथ पर उपलब्ध रहकर छूटे हुए एवम नए मतदाता बढ़ावाने हेतु आग्रह किया गया। सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया की विगत चुनाव में सपा समर्थकों के बड़े पैमाने पर वोट कटवा दिए गए थे। जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तरह की समस्या न पैदा हो इसलिए बूथ स्तर के पदाधिकारी तथा अधिकतम छूटे हुए वोट बनाने के लिए 25- 26 नवंबर एवम 2-3 दिसंबर को फार्म 6 भरवाकर बूथ पर जमा कराएं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा नवरंग यादव जी विधान सभा अध्यक्ष भाई सोमेंद्र यादव जी , जोन प्रभारी अनिल यादव जी , एम पी सिंह शाक्य जी, प्रेम सिंह यादव , जवर सिंह शाक्य जी, राहुल वर्मन सदस्य जिला पंचायत , अनुज यादव जी, बंटी यादव जी, राजपाल यादव जी , डा विपुल जी, विनीत सक्सेना जी , रवीश शास्त्री जी, अवनीश शाक्य, आशीष यादव जी, राजू माथुर जी, के के यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।
