अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर मंडल में निकाली गई तिरंगा यात्रा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर मंडल में निकाली गई तिरंगा यात्रा।थाना क्षेत्र से लेकर के निबिया चौराहे तक हर घर तिरंगा यात्रा जिसमें अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, मंडल अध्यक्ष पिंटू सोमवंशी, ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ,मंडल महामंत्री प्रियंका मिश्रा के साथ तिरंगा की रैली निकाली गई । थाने से लेकर के कस्बा बाजार तक 15 किलोमीटर किलोमीटर अपने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च कर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभक्ति का संदेश दिया। इसके साथ ही लोगों को 15 अगस्त पर घर-घर तिरंगा फहराने व साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया।राजेपुर प्रभारी दिनेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने  बताया है कि 15 अगस्त तक लगातार  ऐसे ही तिरंगा यात्रा एक-एक दिन छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएंगी। जिसमें थाने का समस्त फोर्स मौजूद रहेगा। 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए थाने पर विशेष सजावट की तैयारी की जा रही है जिसमें तिरंगे झंडे के कलर की लाइट का प्रयोग किया जाएगा।  तिरंगा यात्रा में राजेपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?