फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज-आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को फर्जी करार देते हुए, रिहाई के लिए जोरदार मांग आज शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास रखकर आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से की गई।
पार्टी सूत्रों के अनुसार देश में मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को फर्जी होने का आरोप लगाते हुए फर्रुखाबाद आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के करीब 50 से अधिक कार्यकर्ता आज शुक्रवार को करीब 11ः00 बजे फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट मे भारत माता बैनर तले एकत्र हुए।
यहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई किए जाने की मांग को लेकर, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, संजय भैया को रिहा करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, काले कानून नहीं चलेंगे, आदमी पार्टी जिंदाबाद आदि की नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामकिशन कश्यप, सचिव जितेंद्र दीक्षित, चंद्रशेखर दुबे, सर्वेश सिंह यादव, कृष्ण पाल सिंह, ज्योति वर्मा, किरण कठेरिया आदि मौजूद रहे।